JO BHI HOTA HAI AACHE KE LEA HE HOTA HAI जो भी होता है अच्छे के लिए ही होता है A MOTIVATIONAL STORY
मनुष्य की ज़िन्दगी मे कुछ ऐसा समय आ जाता है,कि मनुष्य को मजबूरन उस तथ्य को मानना ही पडता है। प्रकृति उस बात का स्वयं आभास दिलाती है। ऐसे ही एक तथ्य को उजागर करती एक लोक कथा प्रस्तुत की जा रही है । एक बार एक राजा अपने मंंत्री के साथ शिकार खेलने जंगल मे जाता है। कई दिन वहां रुक कर शिकार का आनंद लेता है ।किसी कारण वश एक दिन राजा की एक अंगुली कट जाती है सान्त्वना देने के बजाय उनका मंत्री कहता है कि जो भी होता है वह अच्छे के लिए ही होता है उस वक्त राजा को बहुत क्रोद्ध आता है पर वह अपने क्रोद्ध को काबू कर लेता है । फिर जब वह...
Comments
Post a Comment