GOOD THOUGHT OF CHILDRENS बच्चो के लिए एक अच्छी सोच
बच्चे हमारे भविष्य के रखवाले होने के साथ साथ समाज और देश का भविष्य भी उन पर निर्भर होता है। ऐसे मे हमारा भी कुछ फर्ज बनता है की हम उनकी देख भाल के साथ साथ कुछ अलग भी उनका ध्यान रखे। ऐसी ही कुछ छोटी छोटी बातो को ध्यान मे रखने की बात इस प्रसंग मे की गई है । आप लोगों ने सुना होगा । महाभारत काल मे एक घटना घटी थी , अर्जूून की पत्नी देेेेवी सुभद्रा के गर्भ मे ही अभिमन्यु ने चक्रव्यूह के युद्ध- कला का ज्ञान प्राप्त कर लिया था । कहने का तात्पर्य यह है कि शिशु काल मे बच्चों का दिमाग बहुत तेज रहता है...