JAI BABA BHOLENATH जय बाबा भोलेनाथ A RELIGIOUS STORY
बाबा भोलेनाथ तीनों लोकों के मालिक है ।ये मैं नहीं कहता ये सारे वेद , शास्त्र कहते हैं । बाबा भोलेनाथ की एक ऐसी कहानी जिसने लोगों के दिलों में बाबा भोलेनाथ के प्रति अपार श्रद्धा भर दिया । ऐसे तो भगवान भोलेनाथ की सैकड़ों लीलाएं है । पर यह लीला कथा अपने आप में अद्भुत है । ऋषि कश्यप की पत्नी दिति ने हिरण्य कशिपु और हिरण्याक्ष नाम के दो पुत्रों को जन्म दिया । जो बहुत बलवान और शक्तिशाली थे । अपने जीवन काल मेें उन्होंने अत्याचार की सारी सीमाएं पार कर दी । और अंत में भगवान श्री हरि विष्णु के हाथों मारेे गये । उनके मारे जाने के बाद सभी दिशाएं सुशोभित हो उठी नदियां अविरल बहने लगी । चारों तरफ भगवान श्री हरि विष्णु की जय जयकार होने लगी । उनके मृत्यु का समाचार उनकि माता दिति को मिला तो वह आग बबूला हो उठी । ...