JAI BABA BHOLENATH जय बाबा भोलेनाथ A RELIGIOUS STORY
बाबा भोलेनाथ तीनों लोकों के मालिक है ।ये मैं नहीं कहता ये सारे वेद , शास्त्र कहते हैं । बाबा भोलेनाथ की एक ऐसी कहानी जिसने लोगों के दिलों में बाबा भोलेनाथ के प्रति अपार श्रद्धा भर दिया । ऐसे तो भगवान भोलेनाथ की सैकड़ों लीलाएं है । पर यह लीला कथा अपने आप में अद्भुत है । ऋषि कश्यप की पत्नी दिति ने हिरण्य कशिपु और हिरण्याक्ष नाम के दो पुत्रों को जन्म दिया । जो बहुत बलवान और शक्तिशाली थे । अपने जीवन काल मेें उन्होंने अत्याचार की सारी सीमाएं पार कर दी । और अंत में भगवान श्री हरि विष्णु के हाथों मारेे गये । उनके मारे जाने के बाद सभी दिशाएं सुशोभित हो उठी नदियां अविरल बहने लगी । चारों तरफ भगवान श्री हरि विष्णु की जय जयकार होने लगी । उनके मृत्यु का समाचार उनकि माता दिति को मिला तो वह आग बबूला हो उठी । अत्यंत दुखी होकर उनकी माता दिति ने जाकर घोर तपस्या करके अपने पति को खुुुश कर दिया और बदले में एक ऐसे पुत्र कि मांग कि जो उनकी सेवा कर सके । तब ऋषि कश्यप ने कहा " आपकी मनोकामना पूरी होगी । ल