SAI KRIPA साईं कृपा A RELIGIOUS STORY
यदि दिल में सच्ची श्रद्धा हो तो पत्थर भी भगवान हो जाते हैं । कहने का तात्पर्य यह है कि जहां श्रद्धा है ,वहां भगवान अवश्य है । साईं बाबा एक महान संत थे । जिन्होंने अपने कृत्य से लोगों के दिलों में वह स्थान बनाया जो अपने आप में किसी तीर्थ स्थल से कम नहीं । लोखो श्रद्धालू रोज शिर्डी दर्शन के लिए आते हैं ।बाबा साई ने कई चमत्कार किए हैं ।यह कहानी उन्हीं के द्वारा किए गये एक चमत्कार का विवरण है । अपने सामर्थ्य के बल पर लक्ष्मण जी राव हाल ही में नगर सेवक चुने गए थे । उनके चाहने वालों की भीड़ उनसे मिलने और उनको बधाई देने के लिए उमड़ पड़ी थी । भीड़भाड़ के बीच एक शरीर से अपंग व्यक्ति कागज के टुकड़े में लपेटे हुए एक गिफ्ट यानी उपहार को लेकर आगे की ओर बढ़ रहा था । भीड़ कुछ कम हुई तो वह भी लक्ष्मण जी राव को बधाई और गिफ्ट देने आगे आया ।और ...