Posts

Showing posts from September, 2019

SAI KRIPA साईं कृपा A RELIGIOUS STORY

Image
यदि दिल में सच्ची श्रद्धा  हो तो   पत्थर भी भगवान हो जाते हैं । कहने का तात्पर्य यह है कि जहां श्रद्धा है ,वहां भगवान अवश्य है । साईं बाबा एक महान संत थे । जिन्होंने अपने कृत्य से लोगों के दिलों में वह स्थान  बनाया जो अपने आप में किसी तीर्थ स्थल से कम नहीं ।  लोखो श्रद्धालू  रोज शिर्डी दर्शन के लिए आते हैं ।बाबा साई ने कई चमत्कार किए हैं ।यह कहानी उन्हीं के द्वारा किए गये एक चमत्कार का   विवरण है ।                                         अपने सामर्थ्य  के बल पर  लक्ष्मण जी  राव  हाल ही में नगर सेवक  चुने गए  थे । उनके चाहने वालों की भीड़ उनसे  मिलने और उनको बधाई देने के लिए उमड़ पड़ी थी ।  भीड़भाड़ के बीच एक शरीर से  अपंग व्यक्ति  कागज के टुकड़े में लपेटे हुए एक गिफ्ट यानी उपहार को लेकर आगे की ओर बढ़ रहा था ।  भीड़ कुछ कम हुई  तो वह भी लक्ष्मण जी राव को बधाई और गिफ्ट देने आगे आया ।और ...

AAYU KA BATWARA आयु का बटवारा A SOCIAL STORY

Image
जब उपर वाला यानी ईश्वर जीवों कि आयु सीमा निर्धारित करने लगा । तो कुछ ऐसा हुआ ।लोक कथाओ में चर्चित यह कहानी  आपको जरुर पसंद आएगी ।ऐसी आशा रखते हैं । भले हम अपनेआपको कितना भी विकसीत समझ लें  पर  शास्त्रों को खंगाला जाय तो हम अभी बहुत पीछे है ।आप सब ने सुना होगा पहले ऋषि मुनि मंत्र की शक्ति से पल भर में कहीं भी आने-जाने में समर्थ थे ।क्या आज हम ऐसा कर सकते हैं ? सत्य जरा कड़वा होता है । पर ये भी सुना गया है ,कि कड़वी चीज़ फायदेमंद साबित होती है ।                              युग के आरंभ में ईश्वर और उनके शासन प्रणाली द्वारा जब जीवों की आयु सीमा निर्धारित होने लगी । तो ईश्वर और उनके शासन प्रणाली ने सभी जीवों  की आयु सीमा  40साल  निर्धारित किया । उन सभी जीवों में मनुष्य  सबसे श्रेेेेष्ठ था ।अपनी आयु को लेकर वह संतुष्ट नहीं था । उसने ईश्वर सेे आग्रह किया कि हो सके तो हमारी आयु सीमा कुछ बढ़ा  दीजिए । ईश्वर ने कहा "देखता हूं ।" इतने में रोते-रोते गधा आया  । और ईश्वर से आग्रह ...

AARKSHAN KA JALWA आरक्षण का जलवा A SOCIAL STORY

Image
गांव के ऐसे भोले भाले युवक की कहानी  जो पढ़ा लिखा होकर भी पूरी जिंदगी  बेरोजगारी  की मार झेलता रहा ।इसी  बेरोजगारी ने  उसकी   हरी भरी जिंदगी को नरक बना दिया । आरक्षण के चलते उसकी जिंदगी पर क्या प्रभाव पड़ा  पढ़िए एक ऐसी ही दास्तान , बेरोजगारी का मारा एक इंसान ।                     शुभम एक होनहार विद्यार्थी  था जो गांव से शहर पढने जाता है ।एक छोटा सा कमरा किराए पर लेकर वह अपनी पढ़ाई  में जूट  जाता है ।पढ़ाई के प्रति उसकी लगन देखकर   उसके घर वाले बहुत खुश  हैं ।शुुुभम पढने लिखने में तेज होने के कारण अपने सभी अध्यापकों को प्रिय था ।पढने लिखने के अलावा  उसे खेल कुद में भी बड़ी रूचि थी ।  समय बीतते गया । क्लास दर  क्लास पढ़ते-पढते उसने अपनी पढाई पूरी कर लिया । घर में तीसरे नंबर का भाई था ।उससे बड़़े उस के दो भाई जो  किसी तरह  से अपना गुुुजर बसर कर रहे थे ।                       पिता ...

SHREE GANESHA श्री गणेशा A RILIGIOUS STORY

Image
भगवान श्री गणेश  एक अद्भुत प्रतिभा के धनी हैं । बुद्धि विवेक में सबसे अग्रणीय है ।माता पार्वती और पिता भोले शंकर  के परम प्रिय पुत्र हैं । उनके ही  जन्म कि  यह कहानी बड़ी ही रोचक तथ्य है ।  भगवान श्री गणेश रिद्धि सिद्धि के दाता हैं ।और  वह  प्रथमेश है ।जिनकी पूजा अर्चना सबसे पहले  की जाती है ।                                                                                                                           ‌ भगवान गणेश के जन्म को लेकर मानव लोक में कई तरह की भ्रांतियां हैं । कई लोगों का कहना है कि सुर्य की  असहय गर्मी से  प्रभावित हो कर एक टुकड़ा अलग होकर वायु मंडल में गीरा  ।ज्यो ज्यो उसमें शीतलता आती गई ,त्यो त्य...

EK AUR SACH एक और सच A RELIGIOUS STORY

Image
एक ऐसे व्यक्ति की कहानी  जो दुनिया के रहन सहन से दूर रहने वाला एक निराला व्यक्ति हैं । जिससे घर वाले तो बहुत दूर की बात है उससे नात रिस्तेदार  भी परेशान  हैं ।उसके व्यवहार ने उसको दुनिया से दूर कर दिया है ।ऐसे ही एक शख्स की कहानी जिसके जिन्दगी में एक अजीब मोड़ आया और वह-----------। .                              मुकेेश   गांव का एक भोला  भाला  आदमी रहता है । जिससे गांव का हर शख्स प्यार करता है ।सभी उसे  मुुुकूू  कह कर बुलाते हैं । भोला भाला  स्वभाव होने के साथ साथ उसके पास एक और अच्छी आदत है ।वह गांव के छोटे बडे सब लोगों का बहुत आदर करता था। इसलिए  गांव का हर शख्स उससे बहुत प्यार करता था । एक दिन  पचइया (दंगल ) का त्योहार  आया । पांच  गांव के लोगों का जमावड़ा  एक मेेले का रूप ले लिया था । मुकेश भी अपने आपको काफी सजा धजा कर इस त्योहार  मे शामिल होने पहुंचा ।इस दिन को कई पहलवान जोड़ों को अपना अपना  शौर्य दिखाने  का म...