GAUTAMI GANGA गौतमी गंगा A RELIGIOUS STORY
हमारे देश में ऐसी ऐसी घटनाएं घटित हुई है ,जिनको संधारण कहना बिल्कुल सही नहीं होगा । असम्भव को सम्भव बनाती यह सुन्दर कथा हमारे पुरातन कथाओं में से एक है । मां गंगा को भागीरथ के अलावा ऋषि गौतम ने भी दुसरी बार मां गंगा की उत्पत्ति की थी । जो गौतमी गंगा के नाम से प्रसिद्ध है । जो महाराष्ट्र के वन्य प्रदेश में नासिक जिले मे स्थित है । पुरातन काल से ही ऋषि मुनियों का निवास वन्य प्रदेशो में ही रहा है । एक समय बहुत बड़ा अकाल पड़ा । कई बरसों से पानी नहीं बरसा । मनुष्य जन पानी के बिना त्राहि त्राहि करने लगे । वन में रहने वाले सभी जीव जंतु मनुष्य और ऋषि मुनि सब परेशान हो गए । वहीं पर गौतम ऋषि का आश्रम भी था । अत्यंत परेशान होने के बाद गौतम ऋषि ने वरूण देवता को प्रसन्न करने के लिए यज्ञ का अनुष्ठान किया । तब वरूण देवता प्रसन्न हुए और उन्होंने गौतम ऋषि से यज्ञ करने का अभिप्राय क्या है , ऐसा पुछा । तब गौतम ऋषि ने पानी क...