MAHATMA KABIR महात्मा कबीर A RILIGIOUS STORY
भारत वर्ष एक ऐसा अनोखा देश है ,जहां चमत्कारों की गंगा बहती है ।आप सब लोग ने महात्मा कबीर के बारे में सुना ही होगा ।उन्ही के जीवन से जुड़ी कुछ धटनाए जो किताबों तक नहीं पहुंच पाई ।और लोक कथाओं में चर्चित हो कर रह गई । उन्हीं प्रमुख घटनाओं का जिक्र इस सन्दर्भ में किया गया है ।जो संसार में घटे अजुबा से कम नहीं । कबीर दास जी एक महात्मा पुरूष थे । अपने जीवन काल में उन्होंने ऐसे ऐसे अद्भुत कार्य किया जो कोई साधारण मनुष्य नहीं कर सकता है ।वे हिन्दू और मुसलमान दोनों के ही प्रिय थे । कहा जाता है कि उनका जन्म एक हिन्दू परिवार मेें हुआ था और लालन-पालन एक मुस्लिम परिवार ने किया था । उनके पिता एक बुनकर थे । कबीर दास जी अपने पिता के काम में हाथ बटा रहेे थे एका एक उनके दिमाग में एक भावना उठी कि गुुुरू दीक्षा लेना बहुत जरूरी है । यह सोच कर उन्होंने गुरू रा...