A JOURNEY OF SANI SIGNAPUR यात्रा शनि शिंगणापुर की
शिर्डी से कुछ दूरी पर शिंगणापुर नामक एक गांव है । वहां की कहानी पूरे विश्व में प्रसिद्ध है ।आइए हम आज आपको उस प्रसिद्ध गांव की यात्रा करवाते हैं ।यह एक ऐसी यात्रा है जो आपके जीवन काल में एक यादगार वन कर रह जायेगी ।जी,हां यात्रा शनि शिंगणापुर की --------। महाराष्ट्र प्रांत के नासिक जिले के पुरब दिशा में साईं बाबा का परम धाम शिर्डी है ।उससे कुछ ही दूरी पर भगवान शनिदेव का परम प्रिय धाम शिंगणापुर है । शिर्डी से शिंगणापुर जाने के लिए कई साधन है ।आटो रिक्शा , जीप,कार , मिनी बस, जिसके द्वारा यात्रा करके हम सब शिंगणापुर जा सकते हैं । गांव का शुद्ध वातावरण , जिधर नजर गई उधर हरियाली ही हरियाली,मन को मुग्ध कर देने वाली शुद्ध वायु (हवा) , ऐसा प्रतीत होता है कि पूरे वातावरण में एक अजीब सी शांति व्याप्त है । पेड़ों ...