A GOOD THOUGHT FOR CHILDREN STUDENTS IN HINDI ( विद्यार्थी बच्चों के लिए शैक्षिक सुविचार )
शिक्षा ईश्वर की एक अनमोल रचना है।इसे सही ढंग से पाने के लिए ताकत की नही , बुद्धि की जरूरत होती है।अपने प्यारे विद्यार्थी बच्चों के लिए हम कुछ अच्छे सुविचार संजोकर लाए हैं ।हमारा मानना है कि इसे अपने जीवन शैली में उतार कर एक सफल विद्यार्थी बना जा सकता है ।
एक सफल विद्यार्थी को सबसे पहले अपने दिमाग़ में एक बात जरूर डाल लेना चाहिएअपने से बड़ों का आदर करना चाहिए और उनकी बात जरूर मानना चाहिए ,चाहे वो मां, बाप, भाई, बहन,गुरू, टयुटर, या अच्छा मित्र हो ।यदि आप इन सब की बात मानते हैं । तो निश्चय है कि सफलता आपके कदम चूमेगी।चंद बातें आपको अमल में लानी होगी । ( 1)---- सुबह का समय-- पढाई का सबसे सुंदर समय सुबह के चार बजे से छः बजे तक होता है ।इसे ही ब्रह्म मुहूर्त कहा जाता है । अपने ऋषि मुनि कोई भी शुभ कार्य इसी समय किया करते थे ।तभी उनको किसी भी कार्य को करने में हमेशा सफलता मिलती थी। एक सफल विद्यार्थी को इस समय का लाभ जरूर लेना चाहिए। सर्व प्रथम विद्या की देवी मां सरस्वती का ध्यान करना चाहिए । उसके बाद जो पाठ्यक्रम आज पढाए जाने वाले हैं उसे पढ़ना चाहिए। मान लिजिए पाठ्यक्रम का बीस प्रतिशत भी आपके समझ में आ गया । बाकी का जब क्लास में गुरूजी पढ़ायेंगे तो समझ में आ जायेगा । (2)----संध्या का समय -- दुसरा पढ़ाई का सबसे अच्छा वक्त है संध्या यानी शाम का समय । यानी सात बजे से नौ बजे तक के समय को संध्या कहते हैं। सर्वप्रथम विद्या की देवी मां सरस्वती का ध्यान करना चाहिए।उसके बाद जो पाठयक्रम विदयालय में पढ़ाया गया है उसे दोहरा लेने से वह विषय हमेशा के लिए अपना हो जाता है ।जरूरत पड़ने पर वह विषय सामने आते ही ताजा हो जाती है मेहनत करने की जरूरत नहीं होती है। यदि कुछ गलत भी होता है तो उसे आसानी से सुुुधा रा जा सकता है क्योंकि वह बिषय आज ही का पढ़ा रहता है । (3)-------निरन्तरता---निरन्तरता का मतलब होता है निरंतर पढ़ना । कुछ विद्यार्थी केवल परिक्षा के समय ही पढ़ना पसंद करते हैं ।और कुछ विद्यार्थी साल भर मेहनत करते हैं। जो साल भर मेहनत करते हैं वो सफल होते हैं । और जो केवल परिक्षा के समय ही पढ़ना पसंद करते हैं वो सफल नहीं हो पाते । जैसे दस दिन का खाना एक दिन में नही खा सकते।उसी तरह साल भर की पढ़ाई चंंद दिनों में नहीं कर सकते । इसलिए एक सफल विद्यार्थी को नियमित पढना जरूरी है। (4)---- संतुलित आहार----एक सफल विद्यार्थी को अपने आहार यानी खाने पीने का ध्यान रखना चाहिए । औसत से ज्यादा आहार लेने से सुस्ती आती है।जो पढ़ाई में बांधा डालती है। (5)---- दक्षता---एक सफल विद्यार्थी को उस हंस के समान होना चाहिए जो दुध मिश्रित पानी मे से दूध को निकाल लेता है।और पानी को छोड़ देता है। कहने का मतलब यह है कि पढते वक्त केवल काम की चीज ही लेना चाहिए।और व्यर्थ की चीज को छोड़ देना चाहिए। ज्ञान यदि कहीं से भी प्राप्त हो तो उसे ले लेना चाहिए ।और उसे तुरंत कही लिख लेना चाहिए। (6)-------- शयन संयम--एक सफल विद्यार्थी को कमसे कम पांच घंटे की नींद लेनी चाहिए।क्योकि एक स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ दिमाग रख सकता है। (7)------- पुनरावृत्ति--- एक सफल विद्यार्थी को अपने पाठ्यक्रम को दोहराते रहना चाहिए। क्योंकि दोहराते रहने से हर चीज आपके वश में रहेगी । (8)------ व्यापकता----एक सफल विद्यार्थी को अपने ज्ञान को हमेशा बढ़ाते रहना चाहिए।और पढाई से कभी संतुष्ट नहीं होना चाहिए।मन में हमेशा यही चाहत होना चाहिए कि अब कुछ नया पढ़ने को मिलेगा।अपने आप को जिस तरह पढने मेें दक्ष किया है, वैसे ही लिखने में दक्ष होना चाहिए।एक सफल विद्यार्थी को संक्षिप्त को व्यापक और व्यापक को संक्षिप्त करने में निपुण होना चाहिए। दोस्तो यह सुविचार आपको अच्छे लगे हैं तो अपने बच्चों को पढने का मोका दे ताकि इन बातों का ध्यान रखकर एक सफल विद्यार्थी बन सके और हमारे लिए दो शब्द जरूर लिखें।और इसे शेयर जरुर करे ।ताकि हर विद्यार्थी को इसका लाभ मिले। धन्यवाद ।आपका अपना ही-लेखक-भरत गोस्वामी
ब।बहुत-बहुत सुन्दर ।
ReplyDeleteबहुत अच्छी बात ।
लगे रहिये ।
बहुत-बहुत धन्यवाद
बहुत-बहुत सुन्दर आपका लेखन लगा ।उपर वाला कमेन्ट भी मेरा ही है।किसी रुकावट के कारण नाम नहीं आ पाया है
ReplyDeleteBharyegud gud
DeleteBharyegud gud
DeleteVery nice
ReplyDeletevery informative
ReplyDeleteVery Helpful..Superbb
ReplyDeleteबहुत-बहुत अच्छी बात है
ReplyDelete