SAD VICHAR सद् विचार A GOOD THOUGHTS

मनुष्य अपने जीवन मे भले ही अमीर रहे या गरीब वह हर छोटे से छोटे काम मे भी आनन्द को पाने की चाहत रखता है मनुष्य के जीवन में आनन्द का बहुत महत्व है ,भुखे को खाने में आनन्द है, नींद वाले व्यक्ति को सोने मेआनन्द है ,घुमने वालों को घूमने फिरने मे आनन्द है ,किसी को काम करने मे भी आनन्द मिलता है ।क्योकि उससे धनानन्द कि प्राप्ति होती है । पर यह सब क्षणिक आनन्द है स्थाई आनन्द की बात ही कुछ और है आज हम आनन्द के दोनों स्वरूपो कि चर्चा करेंगे । मै यह नही कहता कि मनुष्य बाध्य ह...