Posts

Showing posts from March, 2020

EK AUR PARIKSHA एक और परीक्षा A RELIGIOUS STORY

Image
परेशानियां चाहे जितनी भी हो पर सच्चाई को उजागर होते देर नहीं लगती ।थोडी देर सबेर ही सही जीत हमेशा सच्चाई की ही होती है ।सच्चाई पर चलने वाले लोग बिरले ही होते हैं । इतिहास के पन्नों से लिपटी यह कहानी  लोक कथाओं में चर्चित है ।  ‌‌‌        पूर्व काल में एक बहुत ही धर्मात्मा राजा राज्य करते थे । प्रजा उनके राज्य मे बहुत ही खुशी से अपना जीवन यापन कर रही थी । परोपकार और करूणा से भरे वह राजा प्रजा को अपनी औलाद की तरह प्यार करते थे ।  उनकी प्रसिद्धि इतनी बढ़ गई थी कि देश देशान्तर में उनकी चर्चा होने लगी । बात फैलते फैलते देवताओं तक पहुंच गई । और देवताओं ने मिल कर उस राजा की परीक्षा लेने का उद्यम बनाने लगे ।बात भगवान विष्णु तक पहुंच गई । उन्होंने देवताओं को आश्वासन दिया कि उस राजा की परी क्षा मैं स्वयं लूंगा ।                                                     एक दिन भगवान सत्यदेव  स्वयं उनकी परिक्षा लेने के उद्देश्य से  एक पात्र में कुछ टूटे फुटे वर्तन और कुछ बेकार की बस्तुये लेकर उनके मंडी में जा पहुंचे ।   राजा ने यह घोषणा कर रखा था कि यदि किसी का सामान नहीं बिका तो हमारे सिपाही उस समान

NISHKAM BHKTI निष्काम भक्ति A RILIGIOUS STORY

Image
भगवान श्री हरि विष्णु की लीलाएं जो लोक कथाओं में चर्चित है। भगवान श्री हरि विष्णु उदारता की बेमिसाल प्रतिमुर्ति  है ।दया के सागर भक्त वत्सल भगवान श्री हरि विष्णु की कृति का एक व्याख्यान को इस कथा द्वारा वर्णित किया गया है ।  बहुत समय पहले एक राजा हुए जो भगवान श्री हरि विष्णु के परम भक्त थे ।दीन दुखियों की सेवा करना ,प्रजा की हर छोटी-बड़ी समस्या को समझना और समझाना उनकी दिन चर्या थी । उन्होंनेे प्यार से भगवान श्री हरि विष्णु का एक भव्य मंदिर का निर्माण करवाया था ।पर उन्होंने उसे सार्वजनिक  घोषित कर दिया था । स्वंय भी वह वहीं जाकर  पुजा अर्चना किया करते थे । ऐसा करते करते बहुत समय बीत गया  एक दिन उनके यहां उनके गुरुदेव  का आगमन हुआ कुछ दिन रहकर गुरू देव का जब अपने आश्रम जाने की तैयारी होने लगी तो उनके गुरु देव बहुत प्रसन्न थे राजा के सद कार्य से मंत्र मुग्ध हो कर उन्होंने राजा को ढेर सारा आशीर्वाद दिया और  उनसे कहा  कि  जिस मार्ग को आपने चुना है  वह मार्ग सीधा भगवान श्री हरि विष्णु के परम धाम  वैकुंठ में जाता है । शीघ्र ही एक दिन ऐसा आएगा  कि आप को भगवान श्री हरि विष्णु के अति प्रिय रू