MAA YASHODA KA VATASHALAYA PREM मां यशोदा का वात्सल्य प्रेम A RELIGIOUS STORY
मां यशोदा के वात्सल्य प्रेम का एक चित्रण कहानी के रुप मे प्रस्तुत कर रहे है। किस तरह भगवान कृष्ण मां यसोदा को अपने प्रेम जाल मे उलझा कर उन्हे चरम सुख की अनुभूति दे रहे हैं। कभी भगवान के चलते उनकी जीवन न इया किस तरह डगमगा जाती है। मां और बेटे के बीच अगाध प्रेम की झलक स्पष्ट दिखाई देती है । यह लघु कथा प्रसंग सत्संग से लिया गया है। त्योहार का दिन था मां यशोदा ने अपने दास दासियो को काम बांट दिया था। कोई साफ सफाई मे जूटी थी, तो कोई गायो की सेवा मे लगी थी। उन्हे कुछ न कुछ काम देकर मां यशोदा स्वयं कृष्ण के लिए विशेष मक्खन निकालने की तैयारी कर रही थी ।उसी समय कृष्ण को स्तन...