MATRI PREM KI TDAP मातृ प्रेम की तड़प A SOCIAL STORY

यह मातृ प्रेम की ऐसी कहानी है जो मां और बच्चे के बीच एक अनोखा एहसास दिलाती है। इस सामाजिक कहानी मे मां बेटे के मधुर सम्बंध को दर्शया गया है। जिससे बच्चे को मातृ प्रेम की तड़प मे राहत मिलती है। सुरेश नाम का एक युवक अभी अभी जवानी के देहलीज पर कदम रखता है ।अभी तक बड़ा होने के बावजूद उसका बचपना ज्यो का त्यो बना हुआ है अभी भी वह कही बाहर से आता तो मां के गोद मे सिर टिका कर मां का परम स्नेह का आनंद लेता ।और मां स्नेह से उसके बालो मे अंगुली घुमाती ।यह इन दोनो का रोजमर्रा का खेल था ।पिता को गुजरे...