JAI SRI BADARINATHजय श्री बद्रीनाथ A RELIGIOUS STORY
यह एक अत्यंत प्रिय पौराणिक कथा है जिसके पठन , पाठन और श्रवण मात्र से मनुष्य जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाता है और वह मनुष्य अपने आप को धन्य समझता है इस धाम का दर्शन भी उतना ही सुखदायी है इस कथा मे भगवान श्री हरि विष्णु की एक पुण्य कृति को दर्शाया गया है। पूर्व काल मे दुर्गम नाम का एक राक्षस था। जो भगवान सुर्य का परम भक्त था । अपनी तपस्या से भगवान सुर्य को खुश करके अमरता का बरदान मांगा। भगवान सुर्य ने उसे मना कर दिया और कहा कि अमरता का बरदान केवल भगवान भोलेनाथ और मां अम्बे ही दे सकते है और किसी को अमरता का...