RAM AVTAR राम अवतार A RELIGIOUS STORY
भगवान श्री हरि विष्णु के गुणों का और अवतारो का वर्णन करना सम्भव तो नही है, क्योकि हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता । कहहु सुनावहू बहु विधि सन्ता। ।। इस प्रसंग कथा मे भगवान श्री हरि विष्णु के एक बहुत ही प्रिय अवतार "राम अवतार" का वर्णन करने जा रहे है ।शास्त्रो मे भगवान राम के अवतार के कई कारण बताये गये हैं उनमे एक कारण इस कथा प्रसंग वर्णित है। ब्रह्मा जी के चार पुत्र भगवान भोलेनाथ के चार परम भक्त हुए जिनमे सनकादिक मुख्य भक्त थे। इनका काम पुरे...