KATHA MAHATMAYA कथा महात्म्य A RELIGIOUS STORY
. पूजा-पाठ ,जप-तप,अर्चना -आराधना, हवनादि,आस्था सबका अपना अलग अलग महत्व है। इसी तरह कथा श्रवण का भी अपना महत्व है ।कथा कराने का भी अपना अलग महत्व है लोक कथाओ मे प्रचलित यह एक बहुत लोक प्रिय कथा हैं जिसे हम प्रस्तुत करने जा रहे है । आशा है ,आप सबको पसंद आयेगी । एक मध्यम वर्गीय मुहल्ला सभी लोग शान्ति मय ढंग से जीवन यापन कर रहे थे। उसी मुहल्ले का एक बनिया( व्यापारी) जो किसी की मजबूरी का फायदा उठा लेता था। जरूरत पडने पर किसी भी आदमी का आर्थिक मदद करता तो उससेे घुमा फिरा कर दुगना धन वसुलता और उपर से खरी खोटी भी सुनाता था । दिनो दिन उसकी क्रुुुुरता बढती चली जा रही थी।...